अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के राजीव नवोदय विद्यालय चौनलिया में एक छात्र को बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया था।
विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की हिदायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें खाना नहीं लाने पर 12वीं के छात्र ने जूनियर छात्र की बेल्ट से बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसके बाद गुरूवार को बीईओ ने विद्यालय में पहुंचकर मामले की दोबारा जांच की। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से भी बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र के पिता प्रकाश चंद्र ने रैगिंग करने का आरोप लगाया था। सूचना के बाद बीईओ भिकियासैंण डाॅ. रवि मेहता ने विद्यालय पहुंच कर दोनों छात्रों के परिजनों को बुलाया। साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य बच्चों से मामले को लेकर जानकारी जुटाई। इसके बाद 12वीं के छात्र को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रबंधन को विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी गई है।