अल्मोड़ा: वाहन को टक्कर मारने वाले आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज, जांच शुरू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुछ दिनों पहले एक वाहन व युवक को टक्कर मार घायल करने वाले चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार धौलछीना निवासी भावना मेहरा ने तहरीर में बताया कि पांच जून की शाम पांच बजे उनके भाई कमल नेगी ने अपना वाहन तोली पनुवानौला हाईवे के खोला तिराहे पर सड़क के किनारे कच्चे में खड़ा किया था। जब वह वाहन का दरवाजा खोल कर बाहर निकलने लगा तो जागेश्वर से आ रहे वाहन के चालक विशाल प्रसाद निवासी छड़ेल (हल्द्वानी)ने कमल के वाहन को टक्कर मार दी। जिससे कमल नेगी का वाहन सड़क से नीचे गिर गया। साथ ही चालक विशाल प्रसाद का वाहन भी खाई में गिर गया। जगदीश पाटनी और गोपाल पांडे ने कमल नेगी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

केस दर्ज

जिसके बाद तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 279, 338 के तहत केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।