अल्मोड़ा: बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ इतने करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, दर्ज कराया मुकदमा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार योगेशा एंड यार्स लिकर फर्म के पार्टनर दुगालखोला निवासी करन दुर्गापाल ने बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ 5.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया हैं। जिस पर पुलिस में तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि फर्म की एक महिला पार्टनर ने उन्हें अल्मोड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक नैनीताल शाखा के प्रबंधक रोमित साह से मिलवाया। रोमित साह ने स्वयं के बैंक कर्मचारी होने के कारण अपनी पत्नी गुंजन साह को फर्म में जुड़वा लिया। रोमित साह ने बैंक प्रबंधक होने के नाते फर्म के नाम 5.75 करोड़ रुपये का ऋण दिलवा दिया। इसके बदले गुंजन साह को हर माह दो लाख रुपये एडवांस प्रॉफिट देने का अनुबंध हुआ। मामला खुलने पर बैंक प्रबंधक ने ऋण खाता दूसरे बैंक में स्थानांतरित करने का दबाव बनाया। इसके बदले ढाई लाख रुपये देने का दबाव बनाया। तीसरे आरोपी लोनिवि में कार्यरत अशोक सिंह भी जालसाजी में शामिल रहा। तीनों ने जाली दस्तावेज लगाकर फर्म में गारंटर बनवा दिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

जांच शुरू

जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी हैं।