अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 14.04.2025 को चौखुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमे बताया कि दिनांक 13/04/2025 को उसकी नाबालिग पुत्री घर से अपने ताऊ के घर जाने को निकली थी। जो अभी तक घर वापस नही आयी। जिस पर थाना चौखुटिया में तत्काल अन्तर्गत धारा 140 (3) अ में एफआईआर पंजीकृत की गयी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद एसएसपी ने मामले कीक संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धितों को गुमशुदा की शीघ्र तलाश करने के निर्देश दिये। थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 15/04/2025 को 28 वर्षीय आरोपी को रामनगर जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को उसके कब्जे से छुड़ाया। पंजीकृत अभियोग में 3/4 पोक्सो एक्ट व 137(2),64(1) बीएनएस की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
चौखुटिया पुलिस टीम रहीं शामिल
टीम में अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह कोरंगा, कांस्टेबल दीवान गिरी गोस्वामी व महिला कांस्टेबल पार्वती रावत शामिल रहें।