अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।
इतने विद्यार्थी हुए शामिल
जिसमे आज पहले दिन सीबीएसई दसवीं की अंग्रेजी भाषा और साहित्य विषय की परीक्षा आयोजित हुई। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जिले भर में परीक्षा को लेकर 21 केंद्र बनाए गए हैं। 21 में से 19 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 1732 में से 1730 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
इन केंद्रों में परीक्षा का आयोजन
जिसमे आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट, शारदा पब्लिक स्कूल, पार्वती कॉन्वेट धौलछीना, कुमाऊ पब्लिक स्कूल द्वाराहाट, आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिलियानौला, अटल उत्कृष्ट राइंका दन्या, आनंद वैली पब्लिक स्कूल सोमेश्वर समेत 19 केंद्रो में परीक्षा आयोजित हुई।