अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कल सोमवार को सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो गया है।
इन दो विद्यार्थियों ने किया जिला टाॅप
जिसमें अल्मोड़ा जिले के विद्यार्थियों का भी शानदार प्रदर्शन रहा। सफल विद्यार्थियों ने सफलता का जश्न मनाया मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल में बीयरशिबा स्कूल अल्मोड़ा की ज्योत्सना तिवारी ने 98.6 फीसदी अंक के साथ जिला टाॅप किया। वहीं इंटर में शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा अक्षिता ओली ने 99 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया।
विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय व परिजनों ने जताई खुशी
इसके अलावा एपीएस अल्मोड़ा के गौरव पांडे, बीयरशिबा स्कूल रानीखेत की प्रशंसा तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर में एपीएस रानीखेत की गरिमा, कश्यप रावत 97.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे, इसी विद्यालय की द्विजा जोशी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।