अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सीडीओ ने बीते कल गुरूवार को एसएसजे विवि के विधि संकाय स्थित सभागार का स्थलीय निरीक्षण किया।
दिए यह आवश्यक दिशा निर्देश
लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई है। सीडीओ आकांश कोंडे ने कहा कि प्रशिक्षण सत्रों के निर्विघ्नन रूप से आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विवि के सभागार में कार्मिकों की आयोजित होने वाले प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभागार में बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, प्रसाधन समेत अन्य व्यवस्थाओं को परखा। कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें समय से दुरुस्त किया जाए।
यह लोग रहें मौजूद
निरीक्षण के दौरान डीडीओ एसके पंत, सीईओ अंबा दत्त बलोदी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता यूपीसीएल कन्हैया जी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।