अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर के दुगालखोला वार्ड निवासी चंदन सिंह लटवाल को पीएचडी की उपाधि मिली है।
पीएचडी की उपाधि मिली
मिली जानकारी के अनुसार चंदन को कुमाऊं विश्वविद्यालय की तरफ से मनोविज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि मिली है। बताया कि उन्होंने ध्यानात्मक आसनों का युवाओं पर प्रभाव विषय पर पिथौरागढ़ महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गीता पांडे के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया। इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।