अल्मोड़ा: मौसम में बदलाव जारी, एक स्टेट हाईवे और तीन ग्रामीण सड़कें बंद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। पल पल मौसम बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप का दौर जारी है।

सड़क खुलवाने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पल-पल मौसम का मिजाज बदलता रहा। तड़के बारिश के बाद दोपहर में धूप खिली। दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। वहीं मलबा आने से एक स्टेट हाईवे और तीन ग्रामीण सड़कें बंद रहीं। इससे गांवों में रहने वाले लोगों का मुख्यालय से संपर्क कटा रहा। जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द आवाजाही सुचारू करवाने की मांग की है।