अल्मोड़ा: जनजागरुकता अभियान के अन्तर्गत चौखुटिया पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरुक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, डा0 मंजूनाथ टी0सी0 के निर्देश पर जनपद में जनजागरुकता अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।

छात्राओं को यातायत नियमों, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, साईबर अपराध एवं बाल अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी

इसी क्रम में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत, द्वारा राजकीय इन्टर कालेज चौखुटिया में प्रधानाचार्य के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायत नियमों, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, साईबर अपराध एवं बाल अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए
गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप व उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप व साईबर अपराधों से सम्बन्धित टोल फ्री नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशा न करने की अपील की गई।