अल्मोड़ा: उदीयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति योजना के तहत बांटे गए चेक, 300 खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खेल दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के तहत खिलाड़ियों को प्रति माह 1500 रुपए तक की दी जानी वाली धनराशि के चेक वितरित किए गए।

छात्रवृत्ति योजना के तहत खिलाड़ियों को धनराशि का प्रदान किया चेक

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के तहत खिलाड़ियों को धनराशि का चेक प्रदान किया।

छात्रवृत्ति योजना के लिए जिलेभर से 300 खिलाड़ियों का किया गया चयन

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल ने बताया कि बाकी अन्य चयनित खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खाता में जल्द भेजी जाएगी। छात्रवृत्ति योजना के लिए जिलेभर से 300 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

मौजूद रहे

इस मौके पर यशवंत कुमार, प्रेस सिंह रावत, प्रशांत सिंह मेहरा, मनीष कनवाल, कृष्ण कुमार, कैलाश राम समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।