अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत ताकुला विकासखंड के विद्यार्थियों की यह परीक्षा होगी।
चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह मिलेगी दो हजार रुपये छात्रवृत्ति
मिली जानकारी के अनुसार इन विद्यार्थियों की 06 अगस्त से बैटरी दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने बताया कि सोमनाथ मैदान सोमेश्वर में 06 को बालक वर्ग और 07 अगस्त को बालक वर्ग की परीक्षा होगी। बताया कि एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूड़ो, फुटबॉल, बास्केटबॉल सहित 12 खेलों में छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यार्थियों को पांच बैटरी टेस्ट पास करने होंगे। जिसमें खंड स्तर पर दो छात्र और दो छात्राओं को जिला स्तरीय परीक्षा में पास होना होगा।