अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष के उम्र के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। हवालबाग ब्लॉक व नगरपालिका क्षेत्र की संयुक्त प्रतियोगिता हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता का आयोजन
जिस पर कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, हवालबाग, अल्मोड़ा के निर्देशन में विकास खंड हवालबाग एवं नगरपालिका क्षेत्र संयुक्त रूप से एक ही स्थान , हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स, स्टेडियम,अल्मोड़ा में दिनांक 05 अगस्त 2024 से प्रथम दिवस (05 अगस्त) को 21 से 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं का , द्वितीय दिवस (06 अगस्त) को 19 से 21 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं का एवं तृतीय दिवस(09 अगस्त) को 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं का , चर्तुथ दिवस ( 10 अगस्त) को 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं का शारीरिक दक्षता चयन परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है।
दी यह जरूरी जानकारी
इस प्रतियोगिता का संयोजक प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट पी एम अटल उत्कृष्ट रा इ का,अल्मोड़ा को, विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,अल्मोड़ा के द्वारा नामित किया गया है,ताकि प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा सके। तिथि अनुसार विकास खंड हवालबाग,अल्मोड़ा एवं नगर पालिका क्षेत्र के समस्त( ग्रुपों के अनुसार बालक व बालिकाओं)प्रतिभागियों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से भी अवगत कराया जा रहा है,कि 04 अगस्त 2024 को शाम 04:00 बजे तक रा०प्रा० विद्यालय, पंचधारा ( अल्मोड़ा) जीजी परिसर,अल्मोड़ा में स्थित हैं,अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र ( समस्त सभी वांछित प्रमाण पत्रों के साथ)जमा कर लें। प्रतियोगिता स्थल में ही सभी प्रतिभागियों के प्रमाण पत्रों की जांच अभिलेख समिति द्वारा की जाएगी।जिसके पश्चात शारीरिक दक्षता चयन ट्रायल परीक्षण परीक्षा 2024 वरिष्ठ, अनुभवी शिक्षकों एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक द्वारा के समन्वय से आयोजित किया जायेगा।