अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां स्याल्दे निवासी गीतांजलि मैहरा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया।
एसएसजे विश्वविद्यालय की छात्रा है गीतांजलि-
गीतांजलि मैहरा एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में बीकॉम पांचवें सेमेस्टर की छात्रा है। गीतांजलि राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबाल खिलाड़ी और एनसीसी एसयूओ रेंक अल्मोड़ा की कैडेट भी हैं। गीतांजलि को एनसीसी उत्तराखंड निदेशक कार्यालय में अपर महानिदेशक प्रशंसा पत्र दिया गया है।