अल्मोड़ा: 26 नवंबर को अल्मोड़ा भ्रमण पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यह रहेगा कार्यक्रम

प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ रहे है।

यह रहेगा कार्यक्रम-

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 26 नवम्बर, 2021 को 01ः10 बजे प्रताप नगर टिहरी से प्रस्थान कर 01ः50 बजे भरसोली मैदान देघाट (स्याल्दे) पहुॅचेंगे। 02ः00 बजे आर्य इण्टर कालेज मैदान स्याल्दे में विधानसभा सल्ट की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 03ः40 बजे भरसोली मैदान देघाट से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।