अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विकास खंड हवालबाग की मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना 2024 का दिनांक 23 जुलाई को उद्घाटन हरीश रौतेला ( खंड शिक्षा अधिकारी,हवालबाग) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संयोजक के रूप में राजेश बिष्ट जी पी एम प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट रा इ का अल्मोड़ा, अरविंद बिष्ट जी पी एम श्री गो०ब० प० रा०इ ०का खूंट रहें।
कोचों द्वारा किया गया विशेष सहयोग
जिसमें 08 से 14 वर्ष के आयु के बालक एवं बालिका की शारीरिक दक्षता परीक्षा का ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉक के सुंदर सिंह रौतेला ,धन सिंह धौनी, सुरेश वर्मा, सोबन सिंह कनवाल, भूपाल सिंह चिलवाल, संजय गुर्रानी,राजू महंत ,नरेंद्र बनकोटी, महेश सिंह भंडारी, प्रकाश बोरा,दीपक वर्मा,दीप चंद्र पांडेय,पंकज मेर ,शिवम,रेहान अंसारी,सुशील बाराकोटी,सुरेंद्र भंडारी, प्रकाश मेहता, जय प्रकाश, हंसा शर्मा,प्रतिभा वर्मा,नीरू पांडेय, बेबी जैडा,मनीषा तिवारी,नंदा भाकुनी,ज्योति भारती, सविता सिंह,सुजाता शर्मा,मीरा मेहता,एवं स्टेडियम के कोचों द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
जिनका टाय हुआ आज उनका होगा पुनः ट्रायल
आज दिनांक 24 जुलाई को जिन बच्चों का टाय हुआ है उनका पुनः ट्रायल रा इ का ,अल्मोड़ा मैदान में होगा।