अल्मोड़ा: तेजी से कंप्यूटर विजन सिंड्रोम की जकड़ में आ रहें बच्चे व युवा, अस्पताल में बढ़ रही संख्या

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बच्चे और युवाओं में कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के लक्षण दिख रहे हैं।

दिख रहे यह लक्षण

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में 10 में से 10 बच्चे और युवा इस समस्या से ग्रसित पंहुच रहें हैं। बताया है कि मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, वीडियो गेम का अधिक इस्तेमाल इसका कारण है। जिस पर चिकित्सकों ने सलाह दी है कि बच्चों को इससे बचाने के लिए अभिभावकों को भी सावधानी बरतनी होगी।