अल्मोड़ा: पूर्व सैनिकों के बच्चों को भर्ती से पहले दिया जाएगा निःशुल्क सेना प्रशिक्षण, इच्छुक उम्मीदवार यहां भेजें जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भूतपूर्व सैनिकों / सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना / पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण के कार्यक्रम संचालित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है।

दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण

इस संबंध में बताया गया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व सैनिकों / सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना / वायु सेना / पुलिस / अद्धसैनिक बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 हेतु भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का 92 वां निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर कुमांऊ मंडल के सभी जनपदों हेतु गढ़वाल मंडल के जनपदो के साथ दिनांक 01 नवम्बर 2023 से 27 दिसम्बर 2023 तक राज्य सैनिक विश्राम ए 15 सी, कालीदास मार्ग हाथीबड़कला, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।

करें संपर्क

इसके लिए ‌जनपद अल्मोड़ा के इच्छुक पात्र कैम्प में प्रतिभाग हेतु अपना नाम व अन्य विवरण जिला सैनिक कार्यालय अल्मोड़ा में शीघ्र भेजें। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष शैक्षिक योग्यता थल सेना हेतु हाईस्कूल में उत्तीर्ण, वायुसेना / नौ सेना हेतु इण्टर द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण ऊँचाई 163 सेंटीमीटर (गोरखा के लिये 160 से0मी0 वजन 48 किलोग्राम तथा छाती 77 से०मी० (फुलाव 5 से०मी०) होनी चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र इस कार्यालय में अपना नाम दर्ज करायें । दूरभाष: 05962- 232210 एवं 230246 पर जानकारी के लिए सर्म्पर्क किया जा सकता है।