अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल 14 नवंबर बाल दिवस पर पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी घोषित
जिसमेंं सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उनके द्वारा पंडित नेहरू के जीवन एवं दर्शन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दिन अभिभावकों के समक्ष विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी वितरित किया गया।
वितरित की चाॅकलेट
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के निर्धन छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए एवं समस्त विद्यार्थियों को पैन एवं चॉकलेट प्रदान की गई। साथ ही पूरे विद्यालय परिवार के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के एसएमसी सदस्य लक्ष्मण राम ने समय-समय पर विद्यालय में हो रहे क्रियाकलापों की प्रशंसा की।
रहें उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन सुनीता बोरा ने किया। कार्यक्रम मे पूर्व पीटीए अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल, मधन सिंह, टीडी भट्ट ,धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, राकेश कुमार व विक्रम उपस्थित रहे।