अल्मोड़ा: उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी द्वारा वाक नंदा देवी मेले के उपलक्ष्य में छायाकारों ने सर्वदलीय महिला सांस्कृतिक जुलूस एवं झांकी का किया छायांकन

अल्मोड़ा में आज उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी के तत्वाधान में एक फोटो वाक का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से अधिक छायाकारों ने शिरकत की।

कुमाऊनी पारंपरिक वेशभूषा की महिलाओं का किया गया छायांकन

उदयशंकर फोटोग्राफी क्लब द्वारा वाक नंदा देवी मेले के उपलक्ष्य में की गयी थी। सर्वदलीय महिला सांस्कृतिक जुलुस एवं झांकी का सभी सदस्यों द्वारा जिसमें पारंम्परिक कुमाऊनी एवं रंग समाज की वेश भूषा से सुसज्जित महिलाओं और स्वांग रूप एक सजी बनी महिलाओं का छायांकन किया गया।

छायाकारों ने सांस्कृतिक जुलुस का किया चित्रण

जुलुस मुरली मनोहर से निकल कर मल्ला महल होते हुए नन्दा देवी तक चला और इस बीच सभी छायाकारों ने इस सांस्कृतिक जुलुस का चित्रण किया।

मौजूद रहे

फोटो वाक मे संस्था उपाध्यक्ष चेतन कपूर, सचिव जयामित्र बिष्ट, नीरज पांगती, विभा बिष्ट, पूजा बिष्ट, वैभव जोशी,रमीज़ खान, कपिल मल्होत्रा, रोहित शर्मा, भरत् शाह, गौरव, सिद्धांत कपूर, सारांश मुंगोली,यश चौधरी और अन्य सदस्य मौजूद रहे।