अल्मोड़ा: निराश्रित गोवंशो और बंदरों के आंतक से नगरवासी परेशान, निजात की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर निगम मेयर को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में इन दिनों निराश्रित गोवंशों और कटखने बंदरों का आतंक बना हुआ है।

दिया ज्ञापन

ऐसे में आज शनिवार को इस मामले को लेकर नगर निगम पार्षदों ने मेयर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि निराश्रितों गोवशों और कटखने बंदरों से आतंक से लोगों में भय बना हुआ है। आए दिन निराश्रित गोवंश जहां एक ओर लोगों को घायल कर रहे है, वहीं दूसरी ओर नगर की यातायात व्यवस्था को भी बाधित कर रहे है। कटखने बंदर भी स्कूली बच्चों पर हमला कर घायल कर रहे है। पार्षदों ने जल्द इनके आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई।

समस्या का होगा समाधान

वहीं मेयर अजय वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिले में नए गौ सदनों के निर्माण को लेकर स्वीकृति दी है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अमित साह मोनू, वसुधा पंत, अर्जुन सिंह बिष्ट, गुंजन चम्याल, लक्ष्मण सिंह भंडारी आदि लोग मौजूद रहे।