अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को जिला न्यायालय के बाह्य परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
चलाया सफाई अभियान
जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी रविंद्र देव मिश्र ने सभी से अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। बताया कि दो अक्टूबर को न्यायालय के कक्षों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान के दौरान न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने झाड़ियों का कटान कर निस्तारण किया।
यह लोग रहें शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा दया राम सहित अन्य लोग शामिल रहे।