अल्मोड़ा: नमामि गंगे एवं अमृत महोत्सव के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

नमामि गंगे एवं अमृत महोत्सव के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के जियारानी छात्रा छात्रावास की छात्राओं द्वारा  वृहद स्वच्छता अभियान चलाया और सभी अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का प्रण भी लिया।

प्लास्टिक उन्मूलन किया गया

सभी ने छात्रावास के आस-पास के क्षेत्र में झाड़ी-घास का कटान किया एवं प्लास्टिक उन्मूलन किया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे की विश्वविद्यालय संयोजक डॉ0 ममता असवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  कठोर परीश्रम कर एवं सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए सभी छात्राएं देश की सेवा का प्रण लें।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर श्रमदान करने में चंपा बघरी, गणेश अधिकारी, सतीश, पूजा, नेहा, मनीषा, श्रुति, गीता, जियारानी छात्रा छात्रावास की सभी छात्राएं और दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी मौजूद रहे।