अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 02/10/2024 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन कार्यक्रम से प्रेरित होकर “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोडा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
चलाया स्वच्छता अभियान
जिसमें क्षेत्रीय प्रबन्धक के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा अल्मोड़ा, धारानौला व शैल NTD शाखाओं के स्टाफ के साथ करबला चौराहे से डोलीडांडा मन्दिर तक लगभग 2 किमी के मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के महत्व को बताया गया व स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया गया।
किया गया प्रतिभाग
क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली जनपद मे आनेवाली बैंक की 56 शाखाओ ने आज के सफाई सेवा मे भाग लिया।