पर्यावरण दृष्टि से जिले को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर निकाय, पंचायती राज विभाग और जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ राज्यीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे व सभी पर्यटन स्थलों को साफ एवं स्वच्छ बनाए जाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। 31 मार्च तक जिले के सभी राजकीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे वृह्द सफाई अभियान चलाने आदि के निर्देश दिए।
स्वच्छता अभियान के तहत कार्य योजना करें तैयार: डीएम
डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को सफाई अभियान चलाते हुए एकत्रित कूडे़ को नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए ट्रंचिंग ग्राउंड में डालवाने के निर्देश दिए। कहा कि आगामी 31 मार्च तक चलाए जा रहे वृह्द स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत की ओर से सभी राज्यी राजमार्गों और पंचायतीराज विभाग की ओर से सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे एकत्रित कूड़े को ट्रचिंग ग्राउंड में डाला जाए। इसके साथ ही अभियान के प्रतिदिन की सूचना फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराई जाए।
राजमार्गों के किनारे एकत्रित कूड़े को ट्रंचिंग ग्राउंड में डालने के भी दिए निर्देश:
डीएम ने कहा कि आगामी अप्रैल माह से जिले के नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत नगर निकाय की ओर से जिले के राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजमार्ग के अंतर्गत स्थित सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता समिति और पंचायती राज विभाग की ओर से जिले के सभी पर्यटन स्थल क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता समिति का गठन कर नियमित स्वच्छता अभियान का कार्य जिला पंचायत की ओर से किया जाएगा। इसके लिए आगामी 10 दिनों में स्वच्छता समिति का गठन भी कर लिया जाए। डीएम ने कहा कि पूर्व में ग्राम पंचायतों में जो स्वच्छता समिति गठिन की गई थी उन्हें भी सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि कही भी कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए।