अल्मोड़ा: दुबई में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप 28) का आयोजन, जन्मेजय तिवारी और स्निग्धा तिवारी लेंगे हिस्सा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भाई-बहनों की जोड़ी जन्मेजय तिवारी और नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी एक सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे।

सम्मेलन में करेंगे भागीदारी

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की ओर से दुबई में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप 28) आयोजित होगा। जिसमें अल्मोड़ा से जन्मेजय तिवारी और नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी भी भागीदारी करेंगे। बताया कि 11 दिसंबर को नॉर्वे पवेलियन में यूथ रिफ्लेक्शन ऑन कॉप 28 में विचार रखेंगे। इस सम्मेलन के दौरान दोनों युवा यूरोपीय पार्लियामेंट के सदस्यों और कई देशों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर मध्य हिमलयी क्षेत्र की समस्याओं की ओर वैश्विक नेताओं का ध्यान खींचने का प्रयास करेंगे।