अल्मोड़ा: संकुल स्तरीय मैथ्स विज़ार्ड व English spelling genius प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न विद्यालयो ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 05/08/2024 संकुल टानी में संकुल स्तरीय मैथ्स विज़ार्ड एवं English spelling genius  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल के विभिन्न विद्यालयो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन

मैथ्स विज़ार्ड में कार्तिक बिष्ट रा. प्रा. वि. धामस नवीन प्रथम ,अंकिता  रा. प्रा. वि. धारी  द्वितीय, विद्या भोज रा. प्रा. वि. वल्सा खूँट तृतीय स्थान प्राप्त किया। English spelling genius में नीता पांडे रा. प्रा. वि. धारी द्वारा प्रथम, मिष्ठी आर्या रा प्रा वि धामस नवीन द्वारा  द्वितीय ,ज्योति चौहान द्वार तृतीय स्थान  प्राप्त किया गया । संकुल प्रभारी सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय ,तृतीय व सभी प्रतिभागियो को  पुरस्कार वितरण किया गया।

दी बधाई

प्रतियोगिता में उपस्थित हंसा दत्त, मीरा बोरा, सविता सिंह, यूनुस खान  शिक्षकों के द्वारा  छात्रों को बधाई देते हुए ब्लॉक स्तर के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।