अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं।
होगी जनसभा
वहीं लोकसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभाएं भी हो रहीं हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वाराहाट और दन्या में जनसभा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम आज सुबह 11 बजे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
इसके बाद थल शीतला पुस्कर तक सीएम का रोड शो होगा और फिर जनसभा होगी। जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम दन्या के लिए रवाना होंगे। यहां भी जनसभा होगी।