अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 08.05.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा थाना द्वाराहाट में गणमान्य व्यक्तियों,ग्राम सुरक्षा समिति व सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग में उपस्थित जनों से क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझाओं पर चर्चा की गयी तथा बताये गये सुझावों पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा थाना क्षेत्र में शान्ति,कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
किरायेदार सत्यापन आदि के सम्बन्ध में किया जागरुक
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे/ड्रग्स के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर क्षेत्र को नशा/ड्रग्स मुक्त रखने हेतु नशे के अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया, इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर/महिला अपराध, किराएदार सत्यापन के बारे में जागरुक करते हुए भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों तथा उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।