अल्मोड़ा: थाना धौलछीना के आकस्मिक निरीक्षण पर पंहुचे सीओ अल्मोड़ा, दिए जरूरी निर्देश            

                                                       
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शुक्रवार को सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी द्वारा थाना धौलछीना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

दिए यह निर्देश

जिस पर उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को सूचनाओं व अभिलेखों का अध्यावधिक रखने के निर्देश दिये हैं। कहा कि थाने में आने वाले आगन्तुकों के साथ शालीनता का व्यवहार कर उनकी समस्याओं को भली-भांति सुने। लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों/लम्बित विवेचनाओं व मा0न्यायालय के आदेशों का शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रहें मौजूद

इस निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष श्री विजय नेगी, अपर उ0नि0 श्री गोकुल प्रसाद टम्टा व अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे ।