अल्मोड़ा: थाना सोमेश्वर के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण पर पंहुचे सीओ अल्मोड़ा, दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा दिनांक 14.11.2024   को थाना सोमेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

किया निरीक्षण

जिसमें निरीक्षण में थाना परिसर/महिला हेल्प डेस्क/ कर्मचारी बैरिक/भोजनालय/सीसीटीएनएस कार्यालय/ मालखाना आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई ठीक पायी गयी। थाने में नियुक्त कर्मियों से शस्त्र जुड़वाये व खुलवाये गये। थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मियों से समय –समय पर शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास करवाया जाये।

किया सम्मेलन

कर्मचारी सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या हेतु सीधे संपर्क करने हेतु अवगत कराया गया।

आदेश कक्ष

आदेश कक्ष (O.R) में विवेचकों द्वारा पुलिस व राजस्व पुलिस क्षेत्र की सम्पादित की जा रही लम्बित विवेचनाओं, निरोधात्मक कार्यवाही, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, शस्त्र लाइसेंस आवेदन पत्रों की जांच, पंचायतनामा जांच, माननीय न्यायालय के आदेशों की तामीली व पुलिस कार्यालय से प्राप्त होने वाले समस्त अहकामातों की जांचों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

रहें मौजूद

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी ताकुला, उ0नि0 सोनू बाफिला, अपर उ0नि0 लोमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।