अल्मोड़ा: कमान अधिकारी ने जैंती में सब यूनिट का किया निरीक्षण, NCC कैडेट्स को जीवन‌ के सफल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के जैंती में सोमवार को अल्मोडा, 77 यूके० बटालियन नेशनल कैडेट कोर के
कमान अधिकारी कर्नल जितेन्द्र शर्मा के द्वारा एन. सी० सी० आर्मी विंग सब यूनिट एस०आई० सी० जैंती का औचक निरीक्षण किया गया।

किया निरीक्षण

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश लाल वर्मा एवं समस्त स्टाफ ने कमान अधिकार को‌ स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया‌। जिसके बाद कमान अधिकारी कर्नल शर्मा ने निरीक्षण के साथ ही NCC कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए नेशनल कैडेट कोर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्‌स एवं छात्र/छात्राओं को जीवन में सफल होने के मूल सिद्धान्तों से भी अवगत कराया‌। कहा कि कैडेट्स को भविष्य में एक लक्ष्य आधारित पाठ्यक्रम को अपनाना चाहिए। साथ ही कर्नल ने कैडेट्स को जीवन में अनुशासन को आत्म-सात कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

दिया जाएगा यह प्रशिक्षण

जिस पर  एन० सी० सी० अधिकार ले. शिवराज सिंह ने बताया गया कि निकट भविष्य में एन.सी.सी कैडेट्‌स को फायरिंग सम्बंधित प्रशिक्षण सब यूनिट में दिया जायेगा।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार व समस्त एससीसी कैडेट्स व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।