अल्मोड़ा: आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने राजकीय उद्यान चौबटिया का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने आज राजकीय उद्यान चौबटिया का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न प्रजाति के सेब तथा अन्य फलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर चौबटिया उद्यान के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को फलोत्पादन से जोड़ने के निर्देश दिए।

एप्पल के तहत अधिक से अधिक किसानों को बागवानी से जोड़ने के दिए निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में औद्यानिकी को बढ़ावा दिए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ही आज चौबटिया उद्यान का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन एप्पल के तहत अधिक से अधिक किसानों को बागवानी से जोड़ा जाए। उन्होंने जनपद के किसानों से भी अपील की है, कि वह अधिक से अधिक मिशन एप्पल से जुड़े तथा लाभ कमाएं।

पर्यटन की गतिविधियां बढ़ाने के किए जायेंगे प्रयास

उन्होंने कहा कि चौबटिया उद्यान में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, तथा उद्यान में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सुविधाओं का विकास करने हेतु सरकार से अनुमति हेतु पत्राचार भी किया जाएगा।

उपस्थित रहे

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, उपनिदेशक उद्यान नरेंद्र कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, अधीक्षक उद्यान बृजेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।