अल्मोड़ा: राइका दडमियाँ में “संविधान का महत्व” विषय पर हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को किया पुरस्कृत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राजकीय इंटर कॉलेज दडमियाँ में बीते कल शनिवार को संविधान के महत्व विषय पर चर्चा एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मेडल पहनाकर किया पुरस्कृत

जिसमें सभी अध्यापकों  ने बच्चों को संविधान  के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक अतिथि प्रवक्ता मनीष पांडेय ने बताया कि संविधान राष्ट्र में सर्वोपरि है
हर बच्चे को संविधान के महत्व को समझकर समाजहित में अपना योगदान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में बच्चों ने  सदन के माध्यम से संविधान से जुड़े प्रश्नों पर आधारित क्विज  प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाचार्य  संजय जोशी ने विजेता सदन के चयनित बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

यह रहें विजेता

इस प्रतियोगिता में आजाद सदन ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये जिसमें हिमानी, खुशी माही और हर्षिता ने गोल्ड मेडल, जबकि पटेल सदन के हिमाशु, भावना हर्ष दूसरे स्थान में रहकर सिल्वर मेडल जबकि पटेल सदन प्राची, सपना,विनय और गौरव सरकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।