अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। माह नवंबर 2023 में होने वाले जनपद स्तरीय निवेशक मिनी कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।
दिए यह निर्देश
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि निवेशक कॉन्क्लेव के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि इस कॉन्क्लेव के लिए जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा तिथि का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। गठित कमेटियां सौंपे गए दायित्वों का पालन सुनिश्चित करें।
यह लोग रहें उपस्थित
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोरा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।