अल्मोड़ा: मिनिस्टीरियल कर्मचारी का पूर्ण कार्य बहिष्कार, आरटीओ कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने मंगलवार को आरटीओ कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया।

दिया धरना

रुद्रप्रयाग में परिवहन निगम के कर्मचारियों के निलंबन को वापस न लिए जाने से नाराज मिनिस्टीरियल कर्मचारी मंगलवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। उन्होंने मांग पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।

रहें मौजूद

धरना सभा में शुभम जोशी, वसीम अमहद, ज्योति, मुकेश तिवारी, प्रकाश नाथ, कुलदीप जलाल, ममता पंत, सूरज बिष्ट, अजय नौटियाल आदि मौजूद रहे।