अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक- 14.02.2024 को देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिए गए निर्देश पर अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीओ अल्मोड़ा/यातायात श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण/उपस्थिति में 34 वाँ सड़क सुरक्षा माह के समापन दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में जनमानस को होने वाली रक्तहानि में रक्त की आवश्यकता होने पर घायलों को ससमय रक्त उपलब्ध हो सके इस हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों व वॉलंटियर ने प्रतिभाग कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की चिकित्सकीय टीम व प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह रावत व अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
स्वैच्छिक रक्दान करने वालों का विवरण
1-उपनिरीक्षक यातायात अल्मोड़ा सुमित पांडे
2-कांस्टेबल राजेंद्र नाथ-यातायात पुलिस अल्मोड़ा
3-कांस्टेबल रविशंकर-यातायात पुलिस अल्मोड़ा
4-कांस्टेबल राहुल सिंह-पुलिस लाईन अल्मोड़ा
5-होमगार्ड रविकुमार-यातायात
6- दीपक गोस्वामी-वॉलिंटियर