अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 14 अगस्त को शारदा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के द्विदिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह विद्यालय के सभागार में हुआ।
रहें मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे हमारे अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी रहे। उन्हें विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी और कर्मठ और जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता आनंद बगडवाल, स्वामी त्रिभुवन गिरी महाराज, मनमोहन चौधरी, दीवान कनवाल, मनकोटी, अशोक रावत, डॉक्टर देवीदत्त लखचौराजी, दुर्गा कांडपाल और डॉक्टर एच.डी. कांडपाल सहित कई अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
हुए विभिन्न कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अन्य सभी अतिथि गणों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में बच्चों ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा शगुन आंखर सही कई मांगलिक गीतों की मिली- जुली मनोरम प्रस्तुति, राजुला और मालू शाही नाटक , शास्त्रीय नृत्य कथक और पहाड़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज तिवारी जी ने अपने आशीष वचनों से बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जताया आभार
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर ने सभी को धन्यवाद देते हुए, सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएंँ तथा अभिभावक उपस्थित रहें। इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का समापन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।