अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों चयनित और ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीता है और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार बीडब्ल्यूएफ नेपाल इंटरनेशनल चेलैंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में चयनित जोशी ने रजत पदक जीता। चयनित जोशी ने बीडब्ल्यूएफ नेपाल इंटरनेशनल चेलैंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में हरियाणा के मंयक राना के साथ जोड़ी बनाकर क्वार्टर फाइनल मैच में आर्य ठोकरे और ध्रुव ठोकरे बंधुओं को 21-17व 22-20 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में सेल्वाक हेमचंद्रन और प्रेजन जे की जोड़ी को 17-21, 21-18, 21-18 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पराजित होना पड़ा। जिसमें रजत पदक जीता। वहीं ध्रुव ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता है। ध्रुव रावत ने बैंगलोर में हुई 86 वीं योनेक्स सनराइज नेशनल बैडमिंटन चेंपियनशिप पुरुष डबल्स में असम के सूरज ग्वाला के साथ जोड़ी बनाते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। क्वाटर फाइनल मैच में आयुष अग्रवाल और तुषार गगनेजा की जोड़ी को 21-12, 21-14 से हराकर कांस्य पदक जीता।
दी शुभकामनाएं
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न व पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन, लोकेश नेगी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, शेखर लखचौरा, गोपीचंद पुलेला, बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल मेहता, राकेश जायसवाल, सुरेश कर्नाटक, संजय, नंदन रावत, अमरनाथ सिंह रजवार आदि ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।