अल्मोड़ा: दीजिये बधाई: पोखरखाली की भावना जोशी ने पास की आईईएस परीक्षा, उपलब्धि पर खुशी की लहर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के नगर की पोखरखाली निवासी भावना जोशी ने आईईएस परीक्षा पास की है।

अल्मोड़ा से ग्रहण की शिक्षा

उन्होंने तीसरी बार भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा पास की है। भावना की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। भावना जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पोखरखाली की रहने वाली है। उनके पिता किशन मोहन जोशी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता भारती जोशी गृहिणी हैं। भावना ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा से पूरी की।

इंजीनियर के पद पर कार्यरत

वर्तमान में भावना जोशी, सीमा सड़क संगठन अरुणांचल में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।