अल्मोड़ा: दीजिये बधाई: प्रज्ज्वल भंडारी ने जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के मुक्केबाज प्रज्ज्वल भंडारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है।

जीता कांस्य पदक

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में 18 से 25 मार्च तक सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में प्रज्ज्वल भंडारी ने कांस्य पदक जीता है। इस चैंपियनशिप में उनकी माता और कोच विद्या भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्होंने उत्तराखंड टीम की प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभाग किया।

दी बधाई

जिस पर खिलाड़ी के पदक जीतने पर विधायक मनोज तिवारी, पूर्व दर्जाधारी बिट्टू कर्नाटक, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल, लियाकत अली, बॉक्सिंग कोच जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी आदि ने बधाई दी है।