अल्मोड़ा: दीजिए बधाई: राइका आदर्श जूनियर हाईस्कूल चौसली के छात्र अमन लटवाल का मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति के लिए चयन, दी शुभकामनाएं

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल चौसली के छात्र अमन लटवाल पुत्र को बधाई दीजिए।

बच्चो में प्रतिभा की कमी नहीं

नन्दन सिंह लटवाल के बेटे अमन ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है। अमन लटवाल के चयन‌ पर प्रधानाध्यापक संजय टम्टा ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

दी शुभकामनाएं

छात्र के चयन पर विजया बिष्ट, डा. नीता अग्रवाल व कमला बिष्ट ने बधाई व शुभकामनाए दी है।