उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने आज 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया। जिसमें विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा।
बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा जिले के छात्रों का भी शानदार प्रदर्शन रहा। अल्मोड़ा की जीजीआईसी अल्मोड़ा की छात्रा संस्कृति बिष्ट ने कक्षा – 12 में (93.2 प्रतिशत) के साथ उत्तराखंड में स्थान टॉप – 17 पर जगह बनाई है। संस्कृति ने इससे पूर्व हाई स्कूल में भी 94.5 प्रतिशत से अपना स्कूल टॉप किया था तथा उत्तराखंड में टॉप 20 में शामिल थी। संस्कृति की उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है।
परिवार में खुशी की लहर
ग्राम सभा- माल की मूल निवासी संस्कृति दुगालखोला की हाल निवासी है। उनकी माता का नाम – सुनीता बिष्ट ( ग्रहणी ) है। पिता का नाम – गणेश सिंह बिष्ट है। जो पूर्व क्षेत्र पंचायत के सदस्य माल व र्तमान में उपाध्यक्ष- टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष- कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन उत्तराखंड तथा अध्यक्ष अभिभावक/ शिक्षक संघ जीजीआईसी अल्मोड़ा है। व्यवसाय गणपति रेस्टोरेंट दुगालखोला अल्मोड़ा है।