अल्मोड़ा: दीजिए बधाई: एसएसजे के शोधार्थी विनीत काण्डपाल का कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर हुआ चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के शोधार्थी विनीत काण्डपाल को बधाई दीजिए।

इस पद पर चयन

जानकारी के अनुसार शोधार्थी विनीत काण्डपाल का चयन कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (अनुवादक राजभाषा केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण) के पद पर हुआ है। वह  वर्तमान में एसएसजे के हिंदी विभाग में प्रो. जगत सिंह बिष्ट के निर्देशन में शोध कर रहे हैं।

दी शुभकामनाएं

जिस पर उनकी इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट, प्रो. प्रीति आर्या, डॉ. ममता पंत, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. माया गोला, डॉ. बचन लाल, डॉ. आशा शैली आदि ने बधाई दी है।