उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने आज 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया। जिसमें विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा।
बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा जिले के छात्रों का भी शानदार प्रदर्शन रहा। धौलछीना में राजकीय इंटर कॉलेज नगरखान की छात्रा रोशनी तथा उसकी छोटी बहन गुंजन ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बड़ी बहन रोशनी ने इंटरमीडिएट में 92% अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर 23 व स्थान प्राप्त किया। वही छोटी बहन गुंजन ने हाई स्कूल में 94.80 अंकों के साथ प्रदेश स्तर पर 24 व स्थान हासिल किया। दोनों मेधावी छात्रों के पिता आनंद सिंह रुद्रपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं तथा माता सुनीता देवी हाउसवाइफ है। रोशनी ने बताया कि गांव में ट्यूशन की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण दोनों बहनों ने खुद ही पढ़ाई की। बताया कि गांव से लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय पहुंचते हैं। दोनों बहनें विद्यालय से घर आने के बाद घर के कामों में मां का हाथ बताते हैं। रोशनी ने बताया कि भविष्य में ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब की तैयारी करेगी। रोशनी व गुंजन विकासखंड के एक छोटे से गांव भेटाडांगी की रहने वाली है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों तथा अपने माता-पिता को दिया।