अल्मोड़ा: दीजिए बधाई: युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत का शानदार प्रदर्शन, मिक्स डबल्स में जीता रजत पदक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीता है।

जीता यह पदक

मिली जानकारी के अनुसार युगांडा के कंपाला में 19 से 23 फरवरी तक युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज 2025 के मिक्स डबल्स में ध्रुव ने रजत पदक जीता है। ध्रुव रावत और आंध्र प्रदेश की मनीषा की जोड़ी ने मिक्स डबल्स के फाइनल में जगह बनाई थी। जिसमे खिताबी मुकाबले में ध्रुव व मनीषा की जोड़ी का सामना भारत के ही ईशान भटनागर और एस नारायण की जोड़ी से हुआ। पहला सेट 21-18 के अंतर से हारने के बाद दूसरे सेट में 9-3 के स्कोर के बीच रिटायर्ड हर्ट होने के कारण ध्रुव व मनीषा की जोड़ी को मैच से हटना पड़ा। जिसके बाद ध्रुव व मनीषा ने रजत पदक जीता।