अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के दौलाघट क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के विरोध में लोगों में आक्रोश है।
कहीं यह बात
जिस पर सोमवार को पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने धरना दिया। धरना स्थल पर पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि पहाड़ों में युवाओं के पास रोजगार नहीं है। सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से मरीज गांवों में ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं, घर-घर तक शराब पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोच पहाड़ विरोधी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि सरकार जगह-जगह शराब की दुकान खोलकर युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम कर रही है।
आन्दोलन की चेतावनी
इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द शराब की दुकान खोलने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस ग्रामीणों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
रहें मौजूद
इस मौके पर पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी, भुवन दोसाद, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजू भट्ट, गौरव सतवाल, पंकज कुमार बिष्ट, गणेश पाठक, सुंदर लाल, शेर सिंह बिष्ट, आशीष कुमार, प्रदीप बिष्ट, धीरेंद्र बिष्ट, रोजेंद्र जोशी, ललित कोरंगा, रमेश लाल, महेश काण्डपाल, हरीश रौतेला, पंकज पाठक, हरीश चंद्र जोशी, हेम चंद्र पाठक, हरीश चंद्र जोशी, महेश चंद्र जोशी, रणजीत नयाल, राजू आर्या, प्रकाश भट्ट समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।