अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक को लेकर कांग्रेस ने किया धरने का ऐलान, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक को लेकर कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने धरने पर बैठने का ऐलान किया है।

कहीं यह बात

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल रविवार को द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट अल्मोड़ा पहुंचे। जिस पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कांग्रेस सरकार ने करवाया था, लेकिन भाजपा सरकार एक अदद ब्लड बैंक तक नहीं दे पा रही है। ब्लड बैंक के बिना मेडिकल कॉलेज को चलाना संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सरकार को सैकड़ों यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने को तैयार हैं, लेकिन कम से कम सरकार ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था तो करे। आरोप लगाया कि सरकार की अनदेखी का नतीजा है कि गंभीर मरीज आए दिन रेफर हो रहे हैं। कुछ मरीज जान तक गवां चुके हैं। इसके बाद भी सरकार आंख बंदकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक खुलवाने को वह जल्द ही पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। जल्द ही इसकी तारीख तय कर ली जाएगी।

कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल

इस प्रदर्शन में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।