अल्मोड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा के सोमेश्वर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र बाराकोटी ने बुधवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर बीते दिनों क्षेत्र में हुए विवाद की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग उठाई है।

11 मार्च को चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे:

राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि बीते 11 मार्च को चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे। आरोप लगाया कि ढौनीगाड़ में रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह भंडारी के आवास पर पहुंचकर उनसे अभद्रता करते उन्हें व कांग्रेस प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी दी।

मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप:

कुंदन की पत्नी की तहरीर पर सोमेश्वर थाने में अगले दिन मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ये भी आरोप लगाया कि सोमेश्वर तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिलाओं पर हमला किया। लेकिन पुलिस उल्टा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही कार्रवाई कर रही है। बाराकोटी ने कहा कि घटना के बाद से बेकसूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रची जा रही है।