अल्मोड़ा: कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, प्रत्येक माह बूथ स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी की आज शनिवार को एक बैठक आयोजित हुई। मालरोड स्थित जिला पार्टी दफ्तर में यह बैठक हुई।

कहीं यह बात

इस बैठक में संगठन की मजबूती समेत आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सर्वोपरि हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रत्येक माह ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करेगी। जिसमें सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रभारियों के रूप में बनाकर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्लॉक और जिले स्तर पर कैम्प के माध्यम से एक ट्रेनिंग दी जायेगी जिसका स्थान व तिथि बहुत जल्द तय की जायेगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के शासन में राज्य का हर व्यक्ति भाजपा के कूटनीतियों से परेशान है महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इसके साथ ही बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि आज भाजपा सरकार के शासन में दिन प्रतिदिन राज्य का हर व्यक्ति परेशान होते जा रहा है। महंगाई को लेकर जनता त्रस्त है सरकार ने अपनी गाड़ी कमाई के चक्कर में हर कस्बे में शराब की दुकान खोल दी है, जिससे यहां का नौजवान अपने रास्ते से भटक रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी कूटनीतियों को सुधारने का काम नहीं करेगी तो हमें जनप्रतिनिधियों एवं जनता को साथ लेकर लेकर सड़कों पर उतरकर आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

रखें विचार

इस अवसर पर राधा बिष्ट जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, युका जिलाध्यक्ष दीपक कुमार,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र बराकोटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा शोभा जोशी, मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी,एडवोकेट महेश चन्द्र प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, दुग्ध संघ प्रदेश उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी,बी के पाण्डे सोशल मीडिया प्रभारी,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, गोपाल कनवाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रदेश सचिव तारा चन्द्र साह, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, एन डी पाण्डे,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, अमरजीत सिंह भाकुनी, महेंद्र सिंह विष्ट,जिला महामंत्री दिवान सतवाल, गजेंद्र फर्त्याल, विक्रम बिष्ट,रमेश लटवाल,प्रताप राम,आदि ने विचार रखे।     

रहें उपस्थित

वहीं जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पूरन रौतेला, तारा तिवारी, पार्षद वैभव पाण्डे, कार्तिक साह,मुकेश कुमार, हरेंद्र प्रसाद, अमित विष्ट, दीपेश कांडपाल, बाल विक्रम सिंह रावत आदि उपस्थित रहें।